सीनियर स्टेट बॉक्सिंग में चैंपियन बना आगरा


 


सीनियर स्टेट बॉक्सिंग में चैंपियन बना आगरा


महिला वर्ग में बरेली की टीम रही अव्वल


आगरा। छावनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 70 स्थिति श्री घासी बाबा स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट सोसाइटी तथा अमेच्वर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रादेशिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में शहर के मुक्केबाजों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को चित्त कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बरेली महिला वर्ग की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में चार राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन ( आईबीएफ ) के जनरल सेक्रेटरी राकेश ठकरान रहे। इस अवसर पार्षद कर्मवीर चाहर, हरेंद्र दुबे एवं इंजीनियर अनिल शर्मा ने फीता काटकर आयोजन का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 52 किग्रा भार की सीनियर महिला सेंट्रल तथा जूनियर पुरूष स्टेट चैंपियनशिप के मैच खेले गए। आगरा शहर के मुक्केबाजों ने मेरठ के मुक्केबाजों को धराशायी कर खिताब पर कब्जा किया तो वहीं दूसरी तरफ सेंट्रल जोन के मुकाबले में पीएबी की टीम से हारकर आगरा उपविजेता की दौड़ में शामिल रहा।


आयोजन में रमन कुशवाह, रविन्द्र शर्मा, विवेक यादव, मनोज कुमार, आनंद बहादुर, उदय सिंह, गौरव कुमार, श्याम सिकरवार, आगरा अमेच्वर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिशुपाल चाहर, राजवीर सिंह सिकरवार, सोनू शर्मा, सुरेश कश्यप एवं घमंडी सिंह आदि उपस्थित रहे।


नितिन शुक्ला