नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया
जहानाबाद थाना क्षेत्र के रजनीयापुर मजरे रोटी का एक मामला जिसमें नाबालिक लड़की को रिश्तेदारों के सहयोग से भगाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनीयापुर मजरे रोटी थाना जहानाबाद का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें ललौली थाना क्षेत्र के वाहिदापुर गांव का रहने वाला विकास कुशवाहा पुत्र दुर्गा प्रसाद कुशवाहा जिसकी रजनीयापुर के रोटी ग्राम में रिश्तेदारी है अक्सर उसका रिश्तेदारों के यहां आना जाना बना रहता था इसी बीच पीड़ित व्यक्ति की कक्षा नौ की छात्रा और नाबालिक बेटी से उसके संबंध बन गए जिसको मौका पाकर विकास भगा ले गया पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि विकास पुत्र दुर्गा कुशवाहा का उसके भाई नरेश के वहां आना जाना रहता था और नरेश की बेटी तथा उसके साडू की लड़कियों ने मिलकर षड्यंत्र के तहत पीड़िता से उसका परिचय कराया और इन्हीं लोगों के सहयोग से उक्त नाबालिक लड़की को भगवा दिया गया है पीड़िता के पिता ने थाना जहानाबाद में तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने और अपनी बेटी को वापस दिलाने की प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद से गुहार लगाया है।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता